7 जुलाई 2023, आज का राशिफल: मिथुन राशि वालों का दिन शुभ और भाग्यवर्धक है, जानें आज का राशिफल

First Ever News Admin
6 Min Read

Horoscope Today 07 July 2023, Aaj Ka Rashifal: 07 जुलाई 2023, आज का राशिफल: दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल-rn

rn

मेष राशि:rn

आज से शुभ समय की शुरुवात हो चुकी है, अब आप अपने काम पर ही ध्यान दें, और नया काम शुरू करें या अपने चालू कारोबार को ही कुछ नया रूप देकर के आगे बढाने के लिए प्रयास शुरू करें। समय का पूरा लाभ उठाने के लिए कमर कस लें और काम में जुट जाएं, जल्दी ही लाभ का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा, परिवार में खुशियां बढ़ेगी धन मिलेगा।rn

rn

वृषभ राशि:rn

आपके लिए समय अच्छा चल रहा है, भरपूर लाभ उठाए काम के प्रति अपने आपको जिम्मेदार बनाएं और सबको साथ लेकर के आगे बढे नए स्थान का लाभ या स्थान परिवर्तन करना चाहे तो समय शुद्ध है। आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, आपकी सलाह और साथ से और भी लोग लाभंविंत होंगे परिवार में खुशिया बढ़ेगी।rn

rn

मिथुन राशि:rn

आज का दिन शुभ और भाग्यवर्धक समय है, जितना अपने काम को आगे बढ़ा सकते है, बढाने का प्रयास शुरू कर दे जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा। आर्थिक स्थति में सुधार होगा और नए काम में रूचि बढ़ेगी चाहो तो नया काम भी शुरू कर सकते है, बड़े सौदे आज ले तो आगे इसका लाभ मिलेगा परिवार में खुशियां बढ़ेगी।rn

rn

कर्क राशि: rn

आपके लिए समय अच्छा नहीं है, विपरीत समय है इसलिए जो भी करो बहुत सावधानी से करना, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते है खर्च उतना ही करे जितनी की आपकी सामर्थ्य हो वर्ना आगे जब जरुत होगी तो बहुत परेशानी में पड़ जायेंगे। सेहत का ध्यान रखे और किसी से भी बिना मतलब कडवा न बोले न ही किसी बहस आदि में पड़े।rn

rn

सिंह राशि:rn

आपके लिए समय बहुत शुभ हो गया है, इसलिए अब आप नियमित अपने काम को नए आयाम देने के प्रयास शुरू कर दें। परिवार में खुशिया बढ़ेगी और आपको भी आनंद की अनुभूति होने लगेगी विवाहित लोगो के लिए जीवनसाथी का साथ समर्पण और प्रेम अब विशेष मिलना शुरू हो जायेगा। जल्दी ही घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता है।rn

rn

कन्या राशि:rn

आज समय अच्छा ही है, हालांकि परिश्रम अधिक करना पड़ेगा और लाभ उतना नहीं मिलने से थोडा निराशा होगी, लेकिन कुल मिलकर समय अब धीरे-धीरे पक्ष का ही बनेगा और मनोरंजन आदि के साधन भी बढ़ेगे। यात्रा आदि संभलकर करे पुराने मित्रो से मिलना होगा और शत्रुओ का नाश होगा, कर्ज से मुक्ति भी जल्दी ही मिल जाएगी।rn

rn

तुला राशि:rn

आज का दिन ठीक है, शुभ है कोई शुभ समाचार मिलने से दिन में खुशिया बढ़ेगी और आज संतान की उन्नति या कुछ अच्छा समाचार मिलेगा, आप यदि कोई परीक्षा प्रतियोगिता देना चाहे तो आज सफलता मिलेगी लम्बी यात्रा का भी योग बना हुआ है, शुभ मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है या फिर सम्पन्न करवा सकते है।rn

rn

वृश्चिक राशि:rn

आपके लिए समय अच्छा नहीं है, इसलिए आज शांत रहे और किसी बड़े काम को तब तक हाथ में न ले जब तक की आपक उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी, न हो परिवार में कलेश बढ़ सकता है और आपको ही गलत ठहराने की कोशिश हो सकती है, आपको आज सबके साथ प्रेम पूर्ण और शांतचित से बातचीत करना है नए काम को हाथ में न ले।rn

rn

धनु राशि:rn

आपके लिए समय अति शुभ हो गया है, इसलिए आज आप जो भी काम करोगे उसमे सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी। आज आपका जोश और उत्साह भी बना रहेगा, दोपहर के समय या थोडा बाद में कोई शुभ समाचार मिलने से ख़ुशी भी बढ़ेगी परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, नए लोगो से सम्पर्क मुलाकात लाभ देंगा।rn

rn

मकर राशि:rn

आज का दिन आपके लिए शुभ है, धनलाभ होगा और अनेक छोटे बड़े काम भी बनाने में सफलता मिल जाएगी। परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होगा, या आप कही शामिल हो सकते है घर में खूब रोनक रहेगी और मेहमानों का आना जाना भी, होगा घर के सजावट आदि में आपकी रूचि बढ़ेगी परिवार के सभी लोग बहुत खुश ही रहेगे।rn

rn

कुम्भ राशि:rn

आज का दिन अति शुभ और सिद्धिदायक दिन है, इसलिए आज आप बहुत खुश रहेगे और जिस काम को भी करेगे उसमे सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी। आर्थिक स्थति में सुखद परिवर्तन संभव है, अनेक लाभ के मौके द्वार पर आयेगे और घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकते है, अथवा शामिल हो सकते है दिन शुभ है। rn

rn

मीन राशि:rn

आपके लिए अभी समय अच्छा नहीं है, बहुत ही चौक्कना रहने की जरूरत है, अगर सावधानी हटा दी तो फिर हानि भी हो सकती है। नए काम को कुछ दिन टालना ही ठीक रहेगा, अपने सभी लेनदेन सावधानी से करे नहीं तो पैसा फंस सकता है, लोगों में आपकी विश्वनीयता न घटे इसलिए आप विनम्र रहे और सबको साथ लेकर के चले।rn

Share This Article