Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक यानी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक दिग्गज एक्टर को आज सुबह यानी 15 मार्च को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि 81 साल के अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है, तो वहीं उनके फैन्स भी सेहत को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।
खबरों के मुताबिक अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन ने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिनेता की हालत स्थिर है।