Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा में पंजाब का कनैक्शन आया सामने, बड़ा खुलासा

First Ever News Admin
2 Min Read

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को शुरु हुई हिंसा की आग ने प्रदेश के कई जिलों को अपनी लपटों में ले लिया। बता दें कि अब नूंह हिंसा को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल नूंह जिले शुरु हुई हिंसा का पंजाब कनैक्शन सामने आया है।

rn

पंजाब का कनैक्शन आया सामने

खबरें आ रही है कि हरियाणा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है, हिंसा में पंजाब नंबर की कार शामिल थी। बताया जा रहा है कि ये एक सुमदाय के लोगों को लीड कर रही थी। तो वहीं कार (PB 31 W) मानसा जिले की रजिस्टर्ड बताई जा रही है। फिलहाल हरियाणा और पंजाब पुलिस दोनों इस पूरे मामले में गहराई से जांच की जा रही है कि आखिर यह कार कैसे वहां पहुंची।rn

rn

ऐसे शुरु हुई थी हिंसाrn

आपको बता दें कि प्रदेश के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी। तो वहीं हिंसा को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल का कहना है कि जांच के लिए एस.आई.टी. (SIT) गठित की गई है। साथ ही कानून व्यवस्था बनाने को लेकर केन्द्र से हरियाणा को अर्धसैनिक बलों की 20 कम्पनियां दी गई हैं।rn

rn

6 लोगों की मौत, 60 लोग घायल, 41 केस दर्ज और116 लोग गिरफ्तारrn

बता दें कि गुडग़ांव और नूंह में हिंसा दौरान अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। तो वहीं पुलिस ने मामले में कुल 41 केस दर्ज कर 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा के बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में इंटरनेट पर 5 अगस्त तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। rn

Share This Article