Nuh Violence Update: हरियाणा के नूह से शुरु हुई हिंसा की आग ने प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के कई अन्य जिले हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर CM मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।rn
rn
उपद्रवियों से की जाएगी हिंसा से हुए नुकसान की वसूली- CM खट्टरrn
बता दें कि इस दौरान उन्होंने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही कहा- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा- हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी, साथ ही बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा CM खट्टर ने कहा- पुलिस ने इस यात्रा से पहले दोनों पक्षों से बातचीत की थी, और दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी। rn
rn
पुलिस की भूमिका पर ये बोले CM खट्टर-rn
तो वहीं नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा- आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाईये, हर किसी की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है। हरियाणा की 2 करोड़ 70 लाख आबादी है, पुलिस कर्मियों की संख्या 50 हजार है। इसलिए शांति और कानून व्यवस्था का माहौल बनाना पड़ता है। यदि इनमें से कोई व्यक्ति सीमा लांघेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।rn
rn
फिलहाल हर जगह स्थिति कंट्रोल में है-CM खट्टर rn
CM खट्टर ने बताया कि, इस समय हर जगह स्थिति कंट्रोल में है, हिंसा के विरोध में आज प्रदेश के कई जिलों में गैदरिंग व जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होने बताया कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। rn
तो वहीं उन्होने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा- केंद्र द्वारा सीआरपीएफ (CRPF) की 20 कंपनियां भेजी गई थी, जो नूंह सहित आसपास के जिलों में तैनात हैं। इसके अलावा आज 4 और कंपनियों की केंद्र से मांगी गई है।rn
rn
rn