हरियाणा में भड़की हिंसा की आग में अब तक क्या-क्या हुआ, जानें हिंसा से जुड़े अपडेट्स

First Ever News Admin
6 Min Read

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह/मेवात में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस हिंसा के दौरान होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग घायल हुए हैं। rn

rn

Haryana Nuh Violence Situation Update: हरियाणा हिंसा से जुड़े अपडेट्स rn

rn

1.rn

नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। आरोप है कि यात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और इसके बाद हिंसा भड़क गई, जिसमे अब तक 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस हिंसा में 2 पुलिस कर्मियों की भी जान गई है।rn

rn

2.rn

नूंह में धारा 144 लगा दी गई है, साथ ही आसपास के इलाकों में भी धारा 144 लगाई गई है। अब तक 44 FIR दर्ज की गई और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। rn

rn

3.rn

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने इस सांप्रदायिक हिंसा की निंदा की है, उन्होंने कहा- यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। साथ ही कहा कि यात्रा का आयोजन किया जा रहा था और इसी दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया।rn

rn

4.rn

तो वहीं नूंह जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बैठक के लिए बुलाया और उनके साथ लंबी बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से शांति स्थापित करने के लिए सहयोग मांगा गया।rn

rn

5.rn

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी नूंह में हुई हिंसा को सोची समझी साजिश करार दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा अचानक घटना नहीं प्रतीत होती है। जिस तरह से पत्थर इकट्ठा किए गए थे, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गई, ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।rn

rn

6.rn

हिंसा को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 20 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियों की मांग की थी और केंद्र सरकार ने 16 कंपनियां तुरंत मौके पर भेज दीं। इलाके में बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।rn

rn

7.rn

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक की। इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में नूंह के हालात पर चर्चा की गई।rn

rn

8.rn

नूंह में हुई हिंसा पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यात्रा में शामिल लोगों के पास हथियार थे, उन्होंने कहा- कि मोनू मानेसर की सोशल मीडिया पोस्ट के कारण यह हिंसा भड़की है।rn

rn

9.rn

मंगलवार सुबह कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव की एक मस्जिद में आग लगा दी है। इस दौरान इमाम मोहम्मद साद की हत्या कर दी गई है। यहां भी बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।rn

rn

10.rn

नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने झड़प के पीछे साजिश का संदेह जताया। मंगलवार को एएनआई से बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कई जगहों पर झड़पें हुईं और हिंसा के पीछे एक बड़ी साजिश लगती है। rn

rn

rn

11.rn

हिंसा के मामले में पुलिस ने करीब 20 FIR दर्ज की हैं। अकेले नूंह जिले में 11 FIR दर्ज की गई हैं।rn

rn

12.rn

नूंह में रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।rn

rn

13.rn

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के बाद पूरा आंकलन किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि कहां पर क्या कमी रही। हमने जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की मदद के लिए संपर्क किया है।rn

rn

14.rn

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद।rn

rn

15.rn

गुरुग्राम के सोहना, पटोदी और मानेसर में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कल शाम 6 बजे यहां अंबेडकर चौक सोहना में करीब 250 प्रदर्शनकारियों ने 5 गाड़ियां, एक ऑटो, एक दुकान और 4 खोखे फूंक दिए थे। वहां पथराव भी किया गया।rn

rn

16.rn

गुरुग्राम में रात करीब 12.10 बजे सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद पर हमला किया गया था। इसमें एक की मौत हो गई। इसे देखते हुए गुरुग्राम के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

rn

Share This Article