अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट

First Ever News Admin
6 Min Read

First Ever News, Haryana News, Amit Shah visit in Haryana: आज हरियाणा के करनाल में प्रदेश सरकार के 9 साल पूरे होने पर ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ आयोजित किया गया। आपको बता दें कि यहां देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

rn

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन rn

तो वहीं अंत्योदय महा-सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा- कल ही हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए।rn

rn

उन्होने कहा- पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए।rn

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

अपने देश की आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया। बचा हुआ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा किया गया। प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवादके लिए काम किया। लेकिन हमने भाई भत्तीजावाद और क्षेत्रवाद को ख़त्म कर प्रदेश के 2,80,00,000 लोगों के लिए काम किया

पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया

सीएम ने कहा- हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया। हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया। rn

rn

rn

सीएम ने कहा- कॉस्ट बेस राजनीति ,करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को ख़त्म करने का काम किया, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा स्वाभिमान स्वावलंबन, सेवा, सुशासन के 7 s को हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया।rn

पर्ची और खर्ची खत्म कर हमनें मिशन मेरिट चलाया, समाज के हर वर्ग से अपील कि बच्चों को केवल योग्य बनाएँ,नौकरी का आधार केवल योग्यता, इंफ़्रास्ट्रक्चर के साथ साथ हरियाणा के लोगों के हैपीनेस इंडेक्स का भी रख रहे हैं ख़्याल ।rn

rn

CM मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणाrn

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2750 से बढ़ाकर 3000 करने की घोषणा, rn

दानवीर कर्ण से प्रेरणा लेकर काम करें समाज,rn

रैली के बाद सभी लोगों को दिए जाएंगे मुख्यमंत्री के पते के पोस्ट कार्ड,rn

आम जनता उस पोस्ट कार्ड के ज़रिए सीधे मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित कर पाएगी जनताrn

rn

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

अंत्योदय महा-सम्मेलन: हरियाणा में पेंशन, फ्री बस सफर समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखें पूरी लिस्ट , Haryana News, CM Manohar Lal, Amit Shah Haryana Visit, Antyodaya Maha Sammelan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- हरियाणा की भूमि किसानों, जवानों और पहलवानों की भूमि,भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश इसी धरती से दिया, मुख्यमंत्री नेतृत्व मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को एक मज़बूत और पारदर्शी शासन मिला।

rn

rn

हरियाणा की धरती देश को अन्न करती है प्रदान, अनिन उत्पादन में हरियाणा देश में नंबर 2 राज्य। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा नए 9 साल में खूब आगे बड़ा।rn

rn

उन्होने कहा- इन 9 सालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 77 कॉलेज,8 मेडिकल कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय 16 हॉस्पिटल और 28,000 किलोमीटर करोड़ के रोड़ बने। सरकार के नौ साल पूरे होने पर ग़रीब कल्याण के इस कार्यक्रम से अच्छा आयोजन नहीं हो सकता।

rn

उन्होने कहा- चिरायु जना के ज़रिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाया। आज ही 18 लाख नए परिवार भी चिरायु योजना के अंतर्गत जोड़े गए rn

rn

तो वहीं 8 लाख उज्ज्वला के कनेक्शन, 7.5 लाख शौचालय, 28 हज़ार घर और प्रदेश के ग़रीब प्रदेशवासियों को पांच किलो मुफ़्त अनाज मनोहर सरकार ने सुनिश्चित किया। हरियाणा की मिट्टी से किसान सोना उगाता है,चावलों के एक्सपोर्ट में हरियाणा सबसे आगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन की मुख्य बातें—- rn

  • हरियाणा के युवा देश के लिए स्वर्ण पदक और रजत पदक की झड़ी लगाते हैं,
  • सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का,rn
  • सबसे ज़्यादा MSP पर फ़सल ख़रीदने वाला राज्य हरियाणा,rn
  • 50 फ़ीसदी महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया,rn
  • हरियाणा में ही सबसे पहले पढ़ी लिखी पंचायतें बनी,rn
  • देश की पहली आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना सबसे पहले हरियाणा में,rn
  • प्रति व्यक्ति आय में बड़े राज्यों में हरियाणा पूरे देश में अग्रणीय,rn
  • देश के आर्थिक विकास में भी हरियाणा प्रदेश की GDP का देश में 4 फ़ीसदी का योगदान, rn
  • 400 फॉर्च्यून कम्पनियों के हेडऑफिस और लॉजिस्टिक की सुविधा हरियाणा की सुविधा हरियाणा के गुरुग्राम में।
Share This Article