16 साल के बच्चे को बनाया गया एक दिन का कमिश्नर, जानें इसके पीछे की कहानी

First Ever News Admin
3 Min Read

Assam News: हजारों युवाओं का सपना है कि वे प्रशासनिक अधिकारी बनें, इसी कड़ी में असम से एक दिलचस्प खबर आई है, बता दें कि यहां शिवसागर जिले में एक दिन के लिए 16 साल के भाग्यदीप को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। तो वहीं शिवसागर के जिला आयुक्त विक्रम यादव ने इसके पीछे की कहानी बताई है। उनका कहना है कि पुलिस आयुक्त बनाया गया भाग्यदीप एक समझदार बच्चा है और उसका सपना है कि उसे प्रशासनिक अधिकारी बनना है। इसके बाद उन्होने कहा- हम ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसीलिए यह कदम उठाया गया है।rn

rn

ये है बच्चे के कमिश्नर बनने की पूरी कहानी rn

बता दें कि शिवसागर के जिला आयुक्त आदित्य विक्रम यादव ने बताया कि बोकोटा बोरबम हाई स्कूल के 16 वर्षीय छात्र भाग्यदीप को ‘आरोहण’ कार्यक्रम के तहत चुना गया है। साथ ही बताया कि इस पहल के तहत दूरदराज के ग्रामीण और गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानकर उनके शैक्षणिक करियर में उन्हें मदद दी जाती है। तो वहीं इस योजना की हर तरफ तारीफ हो रही है, भाग्यदीप को एक दिन का कमिश्नर देख उसका परिवार भी काफी खुश था।rn

rn

भाग्यदीप ने जिला विकास समिति की बैठक में भाग लियाrn

तो वहीं कमिश्नर शिवसागर के जिला आयुक्त आदित्य विक्रम यादव ने एक योजना के तहत ‘बोकोटा नेमुगुरी ड्यूरिटिंग टी गार्डन’ के भाग्यदीप राजगढ़ को चुना। जिला आयुक्त भाग्यदीप के घर गए और उसे लेकर आए, भाग्यदीप ने सोमवार को जिला विकास समिति की दिनभर की बैठक में भाग लिया।rn

rn

अन्य छात्रों को भी मिलेगी प्रेरणा rn

वहीं कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव ने कहा- भाग्यदीप एक प्रतिभाशाली लड़का है, जो जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि एक दिन के लिए जिला आयुक्त की भूमिका निभाने के लिए उसका चयन न केवल उसे, बल्कि अन्य छात्रों को भी पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा देगा। rn

rn

Share This Article