CAT exam 2023 Notification: देश भर में आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी (CAT 2023) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी हो चुका है। बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम लखनऊ ने रविवार को यह शेड्यूल जारी किया है। तो वहीं इस बार पूरा कॉमन एडमिशन टेस्ट आईआईएम लखनऊ आयोजित कराएगी। rn
बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर एमबीए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।rn
rn
2 अगस्त से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशनrn
बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम लखनऊ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CAT 2023 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से शुरू होगा। तो वहीं आईआईआई से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। rn
कब होगी कैट की परीक्षाrn
तो वहीं इस परीक्षा के लिए आईआईएम लखनऊ की तरफ से 25 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी की जाएगी। देशभर में 26 नवंबर को CAT 2023 परीक्षा तीन सत्रों में होगी। बता दें कि IIM लखनऊ 26 नवंबर, 2023 को 155 टेस्ट सिटी में CAT 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। rn
rn
6 एग्जाम सिटी का चयन करने का विकल्पrn
दरअसल CAT 2023 परीक्षा का आयोजन देश भर में करीब 155 एग्जाम सिटी में फैले केंद्रों पर किया जाना है। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार 6 एग्जाम सिटी का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।rn
rn
कैट परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगीrn
- पहली शिफ्ट 1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे तकrn
- शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक rn
- और शिफ्ट 3 शाम 4:30 से 6:30 बजे तक।
आवेदन करने के लिए कौन है पात्र rn
आपको बता दें कि कैट 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी, कैट आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2023 है। तो वहीं कैट परीक्षा 2023 के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार और एससी/एसटी वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक आवेदन करने के लिए पात्र हैं।rn
rn
इतनी लगेगी एप्लीकेशन फीस rn
बता दें कि कैट 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2300 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1150 रुपये से 1200 रुपये कर दिया गया है।
rn