India vs Pakistan match World Cup: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan match World Cup) के बीच होने वाला है, दरअसल यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन अब मगर खबरें आ रही है कि इस मैच की तारीख बदली दी गई है। साथ ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल में और भी बड़े बदलाव होंगे।rn
rn
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।rn
rn
नवरात्रि त्योहार के कारण किया जा रहा है बदलाव rn
लेकिन खबरों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। तो वहीं इनके अलावा वर्ल्ड कप शेड्यूल में और भी कुछ बदलाव होने हैं, इन सभी बदलावों का ऐलान आज यानी 31 जुलाई हो सकता है। बता दें कि यह बदलाव नवरात्रि त्योहार के कारण किया जा रहा है, 15 अक्टूबर को नवरात्रि त्योहार का पहला दिन आ रहा है। rn
rn
ये है भारतीय टीम का नया शेड्यूलrn
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई rn
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्लीrn
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबादrn
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणेrn
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशालाrn
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊrn
- 2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबईrn
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाताrn
- 11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु