Weekly Gold Price: आज हम बात करेंगे इस हफ्ते के सोने की कीमतों के बारे में। बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 59,610 रुपये पर बंद हुई थीं। पिछले हफ्ते सोने कीमतों में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन इस सप्ताह सोना सस्ता हुआ है।
rn
बता दें कि इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का भाव 59,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। लेकिन, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 59,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं।
rn
rn
इतनी कम हुई गोल्ड की कीमतें:-rn
- इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,290 रुपये पर बंद हुईं,rn
- मंगलवार को भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली और ये 59,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं, rn
- बुधवार को गोल्ड का भाव 59,541 पर क्लोज हुआ,rn
- गुरुवार को कीमतें थोड़ी और चढ़ी और 59,737 रुपये पर बंद हुईं,rn
- शुक्रवार को सोने का भाव 59,385 रुपये पर आ गया।rn
24 कैरेट वाले गोल्ड का भावrn
बता दें कि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 28 जुलाई 2023 को अधिकतम 59,491 रुपये रहा, तो वहीं 22 कैरेट वाले गोल्ड का 59,253 रुपये रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है, इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। rn
दऱअसल इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। rn