पंजाब के टीचरों को बड़ा तोहफा, CM भगवंत मान ने साढ़े 12 हजार टीचर किए रेगुलर

First Ever News Admin
2 Min Read

Punjab News: भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश के 12 हजार कच्चे टीचरों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने प्रदेश के कॉन्ट्रैक्ट यानी कच्चे टीचरों की पुरानी मांग पूरी करते हुए आज उन्हें रेगुलर कर दिया हैrn

rn

बता दें कि CM मान ने इन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर पक्का कर दिया है और अध्यापकों की पिछले कई सालों से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। CM मान ने टैगोर थिएटर में शिक्षकों को रेगुलर करने संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपे। तो वहीं इस मौके पर संबोधित करते हुए CM ने कहा- ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब कोई कार्यक्रम होता है, तो शब्दों के जादूगर कहे जाने वाले भी शब्दों की कमी महसूस करते है। इस कारण आज भी उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह क्या बोलें।rn

rn

उन्होंने कहा कि 12,710 शिक्षकों के नाम के आगे ‘कच्चा’ लगता था, जब मुझे यह सूची मिली कि इन शिक्षकों का वेतन 3500-6000 रुपए है तो बहुत दुख हुआ। जिन कंधों पर देश की ज़िम्मेदारियों का भार होना चाहिए था, उन पर आज भी सरकारी लाठियों के जख्म हैं। मुझे अफसरों ने भी कहा कि इन अध्यापकों को जजमैंट के आधार पर पक्के नहीं किया जा सकता, जिसके बाद उन्होंने वकील बुला लिए और इस समस्या का हल निकलने के लिए कहा तो जाकर इन अध्यापकों को पक्का किया गया। rn

rn

CM मान ने अन्य कच्चे अध्यापकों को भी विश्वास दिलाया कि उन्हें भी जल्द ही पक्का किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना कभी खाली नहीं होता पर नीयत साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ये कोई ऐहसान नहीं कर रहा, बल्कि यह मेरा फर्ज है।rn

rn

rn

Share This Article