किसानों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

First Ever News Admin
2 Min Read

चंडीगढ़: केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर बार नई योजनाएं लाती ही रहती है, इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी किसानों के लिए एक योजना लेकर आई है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए स्वैच्छिक भार घोषणा योजना- 2023 शुरू की है। rn

rn

क्या है योजना ?rn

दरअसल इस योजना के तहत उपभोक्ता को अपना लोड बढ़वाने के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से जमा करवाने होंगे। तो वहीं इसके अतिरिक्त सर्विस कनेक्शन शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी। सर्विस कनेक्शन 1500 रुपये प्रति बीएचपी है, और कनेक्शन पर बिना किसी जुर्माने के लोड बढ़ाया जाएगा।rn

rn

UHBVN के प्रवक्ता ने जारी किया पत्रrn

बता दें कि इसके लिए यूएचबीवीएन (UHBVN) ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को आवेदन करने से पहले अपने सभी बकाया बिलों का भुगतान करना होगा। तो वहीं मौजूदा निर्देशों के अनुसार अग्रिम खपत जमा निगम हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा जो कि अधिकतम 3600 रुपये होगी।rn

rn

rn

6 किश्तों में जमा करवा सकते है राशिrn

बता दें कि उपभोखता यह राशि एकमुश्त या व्याज रहित 6 किश्तों में जमा करवा सकता है। तो वहीं कनेक्शनों की स्थिति में अगर कनेक्शन 6 महीने के अंदर-अंदर कटा है, तो यह कनेक्शन पूरी राशि के भुगतान या पहली किश्त के भुगतान पर जोड़ दिया जाएगा। rn

rn

इसके अलावा आवश्यकतानुसार मौजूदा उपकरण, ट्रांसफॉर्मर, सर्विस केबल को तुरंत अपने खर्च पर बदलेगा। इसके अलावा फ्लैट रेट उपभोक्ताओं को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। बशर्ते कि वे फ्लेट रेट आपूर्ति की जगह मीटर की ओर से आपूर्ति का विकल्प चुनते हों। rn

rn

Share This Article