Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बता दें कि मौसम को लेकर IMD चंडीगढ़ ने अगले पांच दिनों को लेकर मौसम बुलेटिन जारी किया है। बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। rn
rn
4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीrn
बता दें कि प्रदेश के 4 जिलों अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, इसी के चलते इन जिलों में यलो अलर्ट जारी rn
rn
इन जिलों में हो रही है बारिशrn
बताया जा रहा है कि कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, गुहला, पेहोवा, अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, इंद्री, राडौर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रनतया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, कालका, बराडा,छछरौली, नारायणगढ़ में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सुबह 11 बजे तक इन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।rn
rn
29 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना rn
तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद हल्की मध्यम सी बारिश कुछ-कुछ इलाकों में होगी। बता दें कि राज्य के सिरसा में पिछले 24 घंटे में अधिकतर तापमान 34.0 डिग्री रहा, तो वहीं, गुरुग्राम में 25.1 के साथ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। हालांकि अभी कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।rn