Monsoon Session Live: मणिपुर पर विपक्ष की नारेबाजी, लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

First Ever News Admin
2 Min Read

Parliament Monsoon Session Live: आज शुक्रवार 28 जलाई को संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और PM मोदी के संसद में न होने पर नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। तो वहीं राज्यसभा में कार्यवाही फिलहाल जारी है।rn

rn

बता दें कि YSR कांग्रेस पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है। पार्टी के लोकसभा में 22 और राज्यसभा में 9 सदस्य हैं। दरअशल YSR ने दिल्ली अध्यादेश पर भी सरकार का समर्थन करने को कहा है। पार्टी नेता विजयसाई रेड्डी का कहना है, कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से देश को कैसे मदद मिलेगी? मणिपुर और दो पड़ोसियों से बिगड़े रिश्तों के बीच सरकार को कमजोर करने की कोशिश करना देशहित में नहीं है। rn

rn

आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा पर गुरुवार यानी 27 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद रुक-रुककर हुई कार्यवाही के बीच लोकसभा में 2 बिल और राज्यसभा में 1 बिल पास हुआ। तो वहीं राज्यसभा ने सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल पास किया, जिसमें पायरेसी के लिए 3 साल की जेल और प्रोडक्शन कॉस्ट का 5{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} जुर्माने का प्रस्ताव है।rn

Share This Article