सरकार ने 635 वेबसाइट और 120 यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, फेक न्यूज फैलाने का आरोप

First Ever News Admin
2 Min Read

नई दिल्लीः भारत सरकार ने फेक न्यूज के मामले को लेकर 635 वेबसाइट और 120 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा- फर्जी खबरें प्रकाशित करने पर यूट्यूब समाचार चैनलों और वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। rn

तो वहीं सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- इन वेबसाइट ने ऐसी सामग्री का प्रकाशन किया था, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों या लोक व्यवस्था के हित में नहीं थीं। rn

rn

ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में ये कहा-rn

दरअसल ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए कहा- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर, 2021 से, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम, 2021 के भाग-तीन के प्रावधानों के तहत यूट्यूब आधारित 120 समाचार चैनलों सहित 635 वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।rn

rn

सट्टेबाजी और जुआ अवैध है- ठाकुरrn

साथ ही ठाकुर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा- देश के अधिकांश भागों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध है, इसलिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मंचों या उनसे जुड़े उत्पादों एवं सेवाओं के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से बचने के संबंध में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को परामर्श जारी किए हैं।

rn

इसके बाद उन्होंने कहा- ये परामर्श पिछले साल जून और अक्टूबर तथा इस साल अप्रैल में जारी किए गए। ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय के संज्ञान में जब भी इस संबंध में कोई विशिष्ट उल्लंघन आता है तो उचित कार्रवाई की जाती है।rn

rn

rn

rn

Share This Article