HPSCPGT: हरियाणा-मेवात कैडर का एक साथ एग्जाम, PGT पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट की डेट फाइनल

First Ever News Admin
1 Min Read

HPSCPGT: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन यानी HPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के पदों के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट की डेटशीट फाइनल कर दी है। बता दें कि कमीशन (HPSC) हरियाणा और मेवात कैडर के अभ्यर्थियों के लिए एक साथ ही एग्जाम का आयोजन करेगा। इसके लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 9 और 10 सितंबर की डेट तय की गई है rn

HPSCPGT: हरियाणा-मेवात कैडर का एक साथ एग्जाम, PGT पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट की डेट फाइनल

rn

तो वहीं कॉमर्स, हिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट में हरियाणा कैडर के साथ ही मेवात कैडर के लिए बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ और फिजिक्स के अभ्यर्थियों का एग्जाम होगाrn

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल अलग से घोषित किया जाएगा। आयोग (HPSC) ने यह घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी अपलोड की है।

rn

Share This Article