Para Asian Games 2023: पूजा मोर ने जीता पैरा एशियाई खेलों में कांस्य पदक, PM मोदी और सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, Haryana News, Para Asian Games 2023: चीन में हुए एशियाई खेलों में हरियाणा के गाव रेढुवास, ज़िला झज्जर की रहने वाली पूजा मोर ने कमाल कर दिखाया। आपको बता दें पूजा ने होंगझोउ, चीन में हुए एशियाई खेलों में 1500 मीटर दौड़ते हुए कांस्य पदक अपनी झोली में डाला। rn

rn

PM मोदी और CM मनोहर लाल ने दी बधाईrn

तो वहीं पूजा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर पूजा को बधाई दी, साथ ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी पूजा को बधाई सन्देश लिखा। बता दें कि 30 अक्टूबर की रात पूजा का दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिवार ने ज़ोरदार स्वागत किया। rn

rn

PM मोदी करेंगे मुलाकात, खेल मंत्री करेंगे चाय पार्टी पर बातचीत rn

तो वहीं पूजा अपनी पूरी भारतीय टीम के साथ अशोका होटल चली गयी, जहां 1 नवंबर यानी आज PM नरेंद्र मोदी मुलाक़ात करेंगे। उसके बाद 2 नवंबर को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चाय पार्टी पर बातचीत करेंगे फिर पूजा पाने घर रोहतक वापस लौट जाएगी। rn

rn

rn

मां के लिए लाऊंगी मैं मैडल- पूजाrn

आपको बता दें कि पूजा के लिए ये बड़ी जीत है, दरअसल वो पहले से आश्वत थी, उसके इवेंट से पहले वाली रात को जब छोटे भाई संदीप ने वीडियो कॉल की और कहा कि फोन क्यों नहीं किया तो पूजा ने कहा कि, सोच रही थी मैडल जीत के लाने के बाद ही कॉल करूं। पूजा ने छोटी बहन स्वीटी को मेसेज कर लिखा था – मां के लिए लाऊंगी मैं मैडल।rn

rn

rn

rn

तो वहीं पूजा घर से जब चीन के लिए निकली तो घर पर टंगे लगभग 25 मैडल की तरफ इशारा कर कह कर गयी थी कि, यहां जगह बना दो मेरे एशियाई मैडल की। जिसके बाद बड़े भाई दीपक ने वहां जगह बना दी थी, जो आज भी बानी हुई है और पूजा वहां एशियन मैडल अब टांग देगी। rn

rn

rn

हमेशा कहती रहती थी, एक दिन मोदी से मुलाक़ात करुंगी और आज उसकी वो चाह पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री महोदय आज शाम दिनांक 1 नवंबर को 4:30 बजे एशियन मेडेलिस्ट खिलाडियों से मुलाक़ात करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री के Youtube channel से इस मुलाक़ात का लाइव प्रसारण किया जायेगा।rn

rn

rn

पूजा ठीक से पढ़ लिख नहीं पाती है, फिर भी चाह थी सरकारी नौकरी की और जादू देखो कि उसने मैडल जीता तो हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत अब वो सरकारी नौकरी पा लेगी। पूजा की इस जीत से पूरा परिवार खुश है, पिछले 3-4 दिनों से लोग घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। मिलने आ रहे हैं। झज्जर की विधायिका मैडम गीता भुक्कल ने फोन कर बधाई दी।

घर पर जश्न का माहौलrn

घर पर पूजा की दौड़ टेलीविज़न पर देखी जा रही थी, पूजा ने मैडल जीता तो पुरे परिवार की आंखों में ख़ुशी के आंसू आ गए और जश्न का माहौल बन गया। मां ने घर से निकल गली में आवाज़ लगाना शुरू कर दिया कि, पूजा का मैडल आ गया। अब पूजा नज़र अगले वर्ष होने वाले ओलिंपिक खेलों में मैडल जीतने पर है। rn

rn

rn

Share This Article