अवैध संबंधों के शक में पति बना हैवान, तेजाब डालने के बाद पत्नी को काट डाला, बेटी को भी नहीं बख्शा

First Ever News Admin
2 Min Read

Kanpur News: यूपी में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला कानपुर के फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा रामनगर से सामने आया है। बता दें कि यहां एक हैवान पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर तेजाब डालने के बाद उसे चापड़ से काट डाला।

rn

इतना ही नहीं बचाने की लिए मदद की गुहार लगा रही बेटी पर भी चापड़ से कई वार किए और उसे भी तेजाब से नहला दिया। आरोपी ने चीख-पुकार सुनकर खिड़की के पास पहुंचे चार पड़ोसियों पर भी तेजाब फेंक दिया, जिससे वे भी झुलस गए। तो वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।rn

rn

आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि मूलरूप से उन्नाव के मगरवारा का रहने वाला अर्जुन सिंह दो साल पहले अपनी 50 वर्षीय पत्नी, 20 वर्षीय के अलावा दो बेटों के साथ दर्शनपुरवा रामनगर में किराए पर रहने आया था। वह एक ज्वैलरी शॉप में काम करता है, बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं। सोमवार शाम करीब पांच बजे अर्जुन सिंह का पत्नी से विवाद शुरू हुआ। पत्नी सोनी के अवैध संबंधों के शक में उसने घर में अंदर से ताला डाल दिया, जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उस पर तेजाब डालने के बाद चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। rn

rn

वारदात के बाद फजलगंज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाजुक हालत में वैष्णवी को उर्सला और सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।rn

Share This Article