घर-घर बंटवाया था मटन, फिर भी हम चुनाव हार गए…गडकरी ने सुनाया मजेदार किस्सा

First Ever News Admin
2 Min Read

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने अनुभव के मजेदार किस्से सुनाते रहते है। एक बार फिर गडकरी ने मजेदार किस्सा साझा किया है। नितिन गडकरी ने इस बार वोटरों को लेकर एक किस्सा सुनाया है, जो वायरल हो रहा है। rn

rn

वोटर बहुत होशियार होता है-गडकरी

उन्होने बताया कि वोटर बहुत होशियार होता है, वह खाता सबका है, लेकिन वोट उसी को देता है जिसे उसे देना होता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार लोगों के बीच एक-एक किलो मटन बंटवाया था, फिर भी वह चुनाव हार गए थे क्योंकि आज का वोटर बहुत जागरूक है। rn

rn

इलेक्शन लोगों के बीच विश्वास पैदा करके जीते जाते हैं-गडकरी

दरअसल गडकरी रविवार शाम महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यक्रम में चुनाव जीतने के तरीके बता रहे थे। उन्होने कहा कि, चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं। कई लोग वोटर को पैसा खिलाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि इलेक्शन केवल लोगों के बीच विश्वास पैदा करके जीते जाते हैं।rn

rn

कई लोग टिकट मांगते हैं-गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कई लोग उनसे कहते हैं- हमें सांसदी का टिकट दे दो, वह नहीं तो विधायक का टिकट दे दो, नहीं तो एम.एल.सी. बनवा दो। ये नहीं तो आयोग दे दो, ये सब भी नहीं तो मेडिकल कॉलेज ही दे दो। मेडिकल कॉलेज नहीं तो इंजीनियरिंग कॉलेज या फिर बी.एड कॉलेज तो दे दो। यह भी नहीं तो प्राइमरी स्कूल दे दीजिए, इससे मास्टर की आधी पगार हमें मिल जाएगी। मंत्री ने कहा कि लेकिन इससे देश नहीं बदलता। rn

rn

rn

Share This Article