Aaj Ka Rashifal, आज दिनांक 25 जुलाई 2023 मंगलवार- श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि आज का राशिफल: दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफलrn
rn
मेष राशिrn
आज का दिन आपके लिए जरा हल्का फुल्का रहने वाला है, दिमाग में किसी बात का तनाव न उभरने दें, जो कोई काम करें उसमे पहले से ही लाभ हानि पर विचार करके ही शुरू करें। दोपहर में चंद्रमा आपके सप्तम जीवनसाथी स्थान में आ जाने से मूड फ्रेश हो जायेगा।rn
rn
rn
वृषभ राशिrn
आज का दिन शुभ और शानदार है, सुबह पंचम स्थान में चंद्रमा आपको लाभ दिला सकता है। तो दोपहर के बाद किसी कर्ज आदि की समस्या में उलझ सकते है। कोई नया काम करना चाहते है तो शुरू कर सकते है परिवार में भी खुशिया बढ़ेंगी। मौसमी बीमारी से सावधान रहें और खर्च आदि शाम को सोच समझकर करें-ज्यादा से ज्यादा धन बचाए।rn
rn
मिथुन राशिrn
आज का दिन दोपहर तक बिल्कुल भी ठीक नहीं है, हालांकि छोटे-छोटे काम बना लेंगे, लेकिन आज कोई बड़ा निर्णय न करें, नहीं तो कही आगे जाकर के फंस सकते है। दोपहर के बाद आपको कुछ लाभ होगा, आपके काम में विस्तार होगा और कोई नया रास्ता आय प्राप्ति के लिए तलाशना शुरू करेंगे।rn
rn
rn
कर्क राशिrn
आज का दिन बहुत अच्छा दिन है, इस दिन आप नया काम शुरू कर सकते हैं। नया सौदा कर सकते है और स्टोक माल को भी अब बाहर निकालने का प्रयास करें। भाई-बहनों से मिलना होगा और परिवार में भी खुशियां बढ़ेगी दोपहर के बाद भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। माता की सेहत ठीक रहेगी और वाहन का सुख दोपहर के बाद मिलेगा।rn
rn
rn
सिंह राशिrn
आज का दिन अच्छा रहेगा, आर्थिक स्थति में कुछ मामूली सुधार होगा और उधारी का धन भी आपको मिलने के योग बने हुए हैं। घेरुलू कार्यो में रूचि बढ़ेगी और छोटे छोटे काम करने से आज लाभ मिलेगा, परिवार में खुशियों भरा माहोल रहेगा, आपसी तालमेल भी बढेगा, घर में अच्छे लोग मेहमान के रूप में भी आयेंगे और मिलेगे।rn
rn
rn
कन्या राशिrn
आज का दिन सफलता से भरपूर है, और जिस काम में भी आप हाथ डालोगे उसमे सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी। नए काम के ऑफर आपके सामने आयेंगे और लाभ के अवसर भी आपके द्वार पर आयेंगे। आपको समझदारी से इस समय का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए, यात्रा के लिए आज का दिन उतम है।rn
rn
rn
तुला राशिrn
आज आपके लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक थोडा सा विपरीत समय है, इसलिए जो चल रहा है उस पर ही ध्यान दें और ज्यादा कोई लालच किए बीना जो चल रहा है उसको ही संभाले, दोपहर में चंद्रमा आपकी राशि में आ जाने से आपको राहत मिलेगी और पुराने रुके अटके काम फिर से शुरू हो जाएंगे, नया काम भी आप शुरू करने की योजना बना सकते है।rn
rn
rn
वृश्चिक राशिrn
आज का दिन बहुत अच्छा है, लाभदायक दिन है अगर आपको आज कोई भी व्यापारिक सौदा मिल रहा हो और लगे की इसमें लाभ उठा सकते है, तो जरुर कर लें। नया काम और अधिकार की प्राप्ति का दिन है दोपहर में चंद्रमा आपके बारहवे खर्च भाव में आ जाएगा, तब सावधान रहना पड़ेगा धन हानि संभव है या विवाद की स्थिति बन सकती है।rn
rn
rn
धनु राशिrn
आज का दिन सफलता से भरपूर है, अगर आपको आज किसी प्रकार का ट्रांसफर या बदलाव चाहिए तो आज से ही प्रयास करें। आज आपको जिम्मेदारी का काम मिलेगा और आपकी योग्यता की भी परीक्षा हो सकती है। आप अपने कार्यो में बहुत मेहनत करते हैं और सफलता ही प्राप्त करते है आगामी दिन और भी अच्छे होने वाले है।rn
rn
rn
मकर राशिrn
आज का दिन शुभ और भाग्यवर्धक दिन है, अगर आपको किसी वस्तु की पिछले दिनों में कमी रही होगी तो वो आज आपको मिल जाएगी। आप अपनी चतुराई से किये गए किसी काम की सफलता पर भी गर्व सकते है। धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी दोपहर बाद से कारोबारी सफलता और धनलाभ का समय शुरू हो जाएगा।rn
rn
rn
कुम्भ राशिrn
आज का दिन आपके लिए ठीक नहीं है, इसलिए सब्र से काम लें और वही काम करें जिसमें आपकी रूचि हो और आसानी से कर सकते हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, चोट आदि से सावधान रहें। गलत लोगों की संगती से नुकसान हो सकता है, आर्थिक स्थति पर भी नज़र रखें बहस अथवा झगडे की स्थति को टालने का प्रयास करें।rn
rn
rn
मीन राशिrn
आज का दिन आपके लिए अच्छा है, खासकर के साझेदारी के कार्यों में लाभ होगा। अगर आज आप सबके साथ मिलकर काम करने का प्रयास करें तो सभी काम सफल ही होंगे। दोपहर के बाद चंद्रमा आपके आठवे मृत्यु स्थान में आ जाएगा, तो समय आपके विपरीत हो जायेगा-अपना वाहन आदि सावधानी से चलाएं।rn