Twitter New logo: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का लोगो जल्द बदलने वाला है। दरअसल ट्विटर (Twitter) के लोगो से ब्लू कलर वाली चिड़िया हटाने का फैसला लिया गया है, Twitter के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर लिखा कि, जल्द हम ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे, एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगो पोस्ट होता है, तो वे उसे कल से लाइव कर देंगे, यानि वही ट्विटर (Twitter) का नया लोगो हो जाएगा।
दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें X नजर आ रहा है, उन्होंने यूजर्स से एक बढ़िया X लोगो को शेयर करने के लिए कहा है, ताकि वे कल सुबह तक लोगो को बदल पाए। ऐसा लगता है कि मस्क को ये लोगो पसंद आया है, इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया है। इस लोगो को SawyerMerritt नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है।
देखें वीडियो जो एलन मस्क (Elon Musk) ने शेयर किया है
rn
बता दें कि ट्विटर (Twitter) का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है। हालांकि मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तब से लेकर अब तक इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव हो चुके हैं। शनिवार को मस्क ने ऐलान किया था कि, वह जल्द ही डायरेक्ट मैसेज को लेकर लिमिट सेट करने जा रहे हैं, डायरेक्ट मैसेज को लेकर कुछ बदलाव किए जाएंगे, ये वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड के लिए अलग-अलग होंगे।rn