DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें ताजा अपडेट

First Ever News Admin
2 Min Read

DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई से बढ़ने वाला महंगाई भत्ता कितना होगा, महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होना वाला है इसका फैसला 31 जुलाई को हो जाएंगा।rn

rn

बता दें कि AICPI इंडेक्स जून 2023 में कितना रहा, ये पता चल जाएगा। और इसी के आधार पर कैलकुलेशन के लिए जरिए पता चलेगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होना है। हालांकि, अभी तक आए नंबर्स से ये साफ है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है। इसके बाद केंद्र सरकार इसका औपचारिक ऐलान करेगी। rn

rn

दरअसल इस समय केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन, 1 जुलाई 2023 से इसका रिविजन होगा। रिविजन लागू 1 जुलाई से ही होगा लेकिन, इसके लिए सरकार ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक कर सकती है। अभी तक इस छमाही के लिए जो AICPI आंकड़े आए हैं, उससे साफ लग रहा है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ये बढ़ोतरी उन कर्मचारियों पर लागू होगी जो 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे हैं।rn

rn

तो वहीं जून 2023 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स 31 जुलाई की शाम को जोरी किए जाएंगे, ये इस छमाही के लिए आखिरी नंबर होंगे। बता दें कि जनवरी से जून के AICPI इंडेक्स के नंबर्स से ही तय होता है, जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। दरअसल साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है।

जुलाई से दिसंबर के नंबर्स के आधार पर जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ता तय होता है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ना तय है। rn

rn

Share This Article