Utkarsh Small Finance Bank: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का जोरदार डेब्यू, निवेशकों पर बरसा पैसा

First Ever News Admin
3 Min Read

Utkarsh Small Finance Bank: शुक्रवार 21 जुलाई को स्टॉक मार्केट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी SFB की जोरदार लिस्टिंग हुई है। आपको बता दें कि कमजोर बाजार में भी आज उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का शेयर BSE और NSE पर करीब 60{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। तो वहीं क्लोजिंग के बाद शेयर 25 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 47.94 रुपए के भाव पर बंद हुआ। तो वहीं अपनी लिस्टिंग से एक दिन पहले, उत्कर्ष SFB अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये के मजूबत प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में नजर आ रहा था।rn

rn

rn

आपको बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ (IPO) निवेश के लिए 12-14 जुलाई के बीच ओपन हुआ था। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ तीसरे दिन शानदार 110 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तो वहीं सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB का हिस्सा 135.71 गुना भरा, वहीं इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII का हिस्सा 88.74 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा करीब 78 गुना भरा था। स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ ने चालू कैलेंडर वर्ष में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के बाद दूसरा इश्यू है, जिसने सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन हासिल किया है।rn

rn

बता दें कि शेयर एक्सचेंज पर सुबह 40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था, BSE पर शेयर 39.95 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। यानी निवेशक को लिस्टिंग पर ही 15 रुपए प्रति शेयर का तगड़ा मुनाफा हुआ। लिस्टिंग डे पर निवेशकों को हर शेयर पर 22.94 रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ। बता दें कि IPO अंतिम दिन करीब 111 गुना भर बंद हुआ था।rn

rn

आपको बता दें कि वाराणसी मुख्यालय वाला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कारोबार कर रहा था। तो वहीं इसका 3.59 मिलियन ग्राहकों मजबूत आधार है और ये मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कारोबार कर रहा है।

rn

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) अपने सेक्टर में सबसे तेजी से उभरते हुए बैंकों में से एक है, क्योंकि बैंक का फोकस ऐसे ग्राहकों पर है, जो अभी तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं। कंपनी के पास ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हाल के वर्षों इसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है।rn

rn

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें) rn

Share This Article