मोदी सरनेम केस में 4 अगस्त को अगली सुनवाई, पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी

First Ever News Admin
1 Min Read

Rahul Gandhi Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की। आपको बता दें कि जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। तो वहीं इस पर 10 दिनों में जवाब देना होगा, सात ही इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।rn

rn

बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। इसके खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी। तो वहीं सजा के खिलाफ राहुल सूरत सेशन कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली।

इसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सजा पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। बता दें कि पूर्णेश मोदी ने भी कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें सुने बिना फैसला नहीं दिया जाए। rn

rn

Share This Article