Oppostion Allianec INDIA: गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रख मुश्किल में विपक्षी पार्टियां, जानें क्या है मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

Oppostion Allianec INDIA: केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम बदल दिया है, इस नए गठबंधन का नाम INDIA यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Democratic Inclusive Alliance) रखा गया है। बता दें कि बेंगलुरु में दो दिन तक मंथन के बाद विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA तो रखा है, लेकिन अब इसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जी हां दरअसल गठबंधन का नाम INDIA रखने पर बवाल खड़ा हो गया है। rn

rn

गठबंधन का नाम INDIA रखने पर शिकायतrn

दरअसल गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई है। बता दे कि शिकायतकर्ता ने ऐसा नाम रखने को कानून का उल्लंघन बताया है, बताया जा रहा है कि ये शिकायत अवनीश मिश्रा नाम के शख्स ने बाराखंबा रोड पुलिस थाने में दर्ज कराई है। तो वहीं इस शिकायत में उन्होंने सभी 26 पार्टियों को आरोपी बनाने की अपील की है। rn

rn

अवनीश मिश्रा ने अपनी शिकायत में लगाया ये आरोपrn

दरअसल बुधवार को अवनीश मिश्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, चुनाव और जनता को प्रभावित करने के लिए INDIA नाम रखा गया है, जो गलत है। साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि ये साफ दिखाई देता है कि राजनीतिक पार्टियों ने अपने गठबंधन के नाम के रूप में INDIA नाम का इस्तेमाल करके एम्ब्लेम्स एक्ट की धारा 3 का उल्लंघन किया है। शिकायत में पुलिस ने इन पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है, हालांकि, पुलिस ने अब तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है।rn

Share This Article