Tomato Price Today: देशभर में ₹80/किलो टमाटर बेच रही सरकार, इन 500 जगहों पर हो रही बिक्री

First Ever News Admin
2 Min Read

Tomato Price Today: देशभर में आसमान छू रही टमाटर (Tomato) की किमतों की वजह से लोग परेशान है। बता दें कि इस समय कई जगहों पर टमाटर का भाव 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है। तो वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो देश में टमाटर की औसत कीमत 117 रुपये किलो है। लेकिन अब राहत के आसार नजर आ रहे है।

rn

रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में बेचना शुरू rn

बता दें कि टमाटर (Tomato) की महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने आज यानी रविवार से टमाटर 80 रुपए प्रति किलो में बेचना शुरू किया है। दऱअसल पहले दिल्ली एनसीआर (Delhi/NCR) में इसे 90 रुपए प्रति किलो में बेचा जा रहा था। सरकार ने देशभर में 500 से अधिक जगहों पर कीमत का दोबारा आकलन करने के बाद 16 जुलाई से टमाटर ₹80/किलो बेचने का फैसला लिया है।rn

rn

यहां आज से बिक्री शुरू हो गई हैrn

तो वहीं नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी NAFED और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में बिक्री आज से शुरू हो गई है।rn

rn

Share This Article