UP News: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो गया है। आपको बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा, बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, तो वहीं राजभर ने भाजपा को धन्यवाद भी किया है।rn
rn
आपको बता दें कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से OP राजभर ने दिल्ली में मुलाकात की। खबरें आ रही है कि राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री पद, यूपी में 3 लोकसभा सीट और बिहार में 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी है, साथ ही इनमें घोसी और चंदौली सीटें शामिल हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सुभाषपा का गठबंधन टूट गया था। तो वहीं वजह यह बताई गई थी कि गाज़ीपुर सीट से अमित शाह चाहते थे, लेकिन राजभर लगातार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाने की जिद पर अड़े हुए थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा। जिसके बाद चुनाव नतीजे आने और यूपी में योगी सरकार दोबारा बनने के पर राजभर ने अखिलेश से भी किनारा कर लिया। गृहमंत्री अमित शाह से 1 महीने में 2 मुलाकात के बाद उनकी BJP ज्वॉइनिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। rn
rn
rn