CBSE Board Exam 2024 Date Sheet Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आपको बता दें कि परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी। छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं।rn
rn
डेटशीट चेक करेंrn
- डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं,rn
- वेबसाइट पर जाकर Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें,rn
- अगले पेज पर CBSE Board 10th 12th Exam 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें,rn
- आगे डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाएगी,rn
- डेटशीट चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें।rn
rn
rn
आपको बता दें कि परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी, साथ ही CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि किसी भी परीक्षा का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें। तो वहीं इस साल, बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10वीं के लिए 15 फरवरी से 21 मार्च तक और कक्षा 12वीं के लिए 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गईं। rn
rn
बता दें कि इस साल कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 और कक्षा 10वीं का 93.12 प्रतिशत रहा। तो वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि कक्षा 10वीं में 1.28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. लड़कियों ने दोनों कक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक हासिल किया