बागेश्वर बाबा के दरबार में महिला को सेवादार ने उठाकर फेंका, देखती रही पुलिस, देखें वायरल Video

First Ever News Admin
2 Min Read

Up News: बागेश्वर बाबा के दरबार में महिला को सेवादार द्वारा उठाकर फेंकने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सेवादार महिला को उठाकर फेंकते दिख दिख रहा है, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी खड़े- खडे इसे रहे हैं। यह घटना बुधवार धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार की है। आपको बता दें कि वीडियो ग्रेटर नोएडा का है, जहां बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार लगा है।rn

बताया जा रहा है कि वह महिला दरबार में अर्जी लगाने के लिए रेलिंग फांदकर दूसरी तरफ आ गई थी। इतना ही नहीं दरबार में भीड़ ज्यादा होने से भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। 10 लोगों को चोटें भी आई हैं। घटना के वक्त कार्यक्रम में 5 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे।

rn

पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लियाrn

तो वहीं वीडियो में दिख रहा है, जब सेवादार महिला को उठाकर रेलिंग के दूसरी तरफ फेंक रहा था, तब वहां एक एसआई भी मौजूद था, जो सब खड़ा-खड़ा देख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लिया। जिसके बाद सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। तो वहीं पीड़ित महिला और सेवादार की पहचान की जा रही है, जबकि दरोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। rn

rn

Share This Article