Retail Inflation In June 2023: खुदरा महंगाई 4.81{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} पर पहुंच गई है, आपको बता कि आज 12 जुलाई को खुदरा महंगाई के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। दऱअसल लगातार चार महीने गिरावट के बाद जून में खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है, तो वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसका मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ना है।rn
rn
मई महीने में इतनी थी खुदरा महंगाई दर rn
आपको बता दें कि मई के महीने में खुदरा महंगाई दर 4.25{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} थी, जो जून में बढ़कर 4.81{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} तक पहुंच चुकी है। पिछले महीने खुदरा मुद्रास्फीति में 0.56 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि इन्फ्लेशन रेट अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंट्रोल में है। rn
तो वहीं आरबीआई (RBI) का टॉलरेन्स बैंड 2{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से लेकर 6{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} तक है, लेकिन अनुमान से ज्यादा है, जो 4.60{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} था। तो वहीं इससे पहले मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी था।rn
rn
खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े
rn
- सब्जियों के महंगाई दर में -8.18 फीसदी से बढ़कर 0.93 फीसदी तक पहुंच चुकी है। rn
- खाद्य महंगाई दर 4.49 फीसदी है, जो पहले 2.96 फीसदी था। rn
- तो वहीं ग्रामीण महंगाई दर 4.23 फीसदी से बढ़कर 4.72 फीसदी हो चुकी है। rn
- वहीं शहरी महंगाई दर 4.33 फीसदी से बढ़कर 4.96 फीसदी तक जा चुकी है।rn
- अनाज की महंगाई दर 12.65{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} से बढ़कर 12.71{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हो गई है। rn
- फ्यूल सेगमेंट के लिए इंफ्लेशन रेट 3.92{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} है।