Financial Rules Changing: 1 नवंबर से बदलने जा रहे ये नियम, लोगों की जेब पर पड़ेगा तगड़ा असर

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Financial Rules Changing: अक्टूबर का महीना खत्म हो चुका है, नवंबर का महीना शुरु होने जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे है। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं नवंबर में होने वाले बदलावों के बारे में-rn

rn

rn

LPG घरेलू गैस के दामrn

आपको बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को सीनएनजी (CNG), पीएनजी (PNG), एलपीजी (LPG) गैस के दाम को तय किये जाते हैं, तो वहीं हर महीने की 1 तारीख को नए रेट का ऐलान होता है।rn

rn

जीएसटी चालान अपलोड करने होंगेrn

तो वहीं 100 करोड़ रुपए या फिर 100 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार वाले बिजनेस को 1 नवंबर से 30 दिनों के भीतर ई चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करने होंगे।rn

rn

rn

LIC पॉलिसी कराएं चालूrn

बता दें कि अगर आपकी कोई एलआईसी (LIC) पॉलिसी है, जो बंद हो गई है तो फिर आप उन एलआईसी पॉलिसी को 31 अक्टूबर तक चालू कर लें, इसे आप 31 अक्टूबर तक फिर बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सकते हैं।rn

rn

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर छूट rn

बता दें कि 30 अक्टूबर तक सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर छूट दी थी। खबरों के मुताबिक अभी तक ये पता नहीं चला है कि 1 नवंबर से क्या होगा, तो वहीं इस पर सरकार ने किसी तरह का कोई ऐलान नहीं क्या है।rn

rn

खुदरा निवेशकों पर नेगेटिव असर पड़ेगाrn

तो वहीं बीते 20 अक्टूबर को बीएसई ने ऐलान किया था कि वह 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाएगा, ये चेंजेस एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शन पर लगाएं जायेंगे, लेन देन की लागत बढ़ने से व्यापारियों में खास कर खुदरा निवेशकों पर नेगेटिव असर पड़ेगा।rn

rn

Share This Article