Odisha Train Tragedy: बालासोर ट्रेन हादसा मामले में 7 अफसरों को सस्पेंड किया गया है। बता दें कि पिछले महीने ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे में CBI ने बुधवार को 7 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इनमें गिरफ्तार होने वाले 3 रेलकर्मी भी शामिल हैं। rn
rn
अधिकारी सतर्क होते तो हादसा नहीं होता rn
दरअसल ये जानकारी साउथ ईस्टर्न रेलवे के जरनल मैनजेर अनिल कुमार मिश्रा ने दी है। वहीं जब उनसे अफसरों के सस्पेंड होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि अगर ये अधिकारी सतर्क होते तो हादसा नहीं होता। बता दें कि 7 जुलाई को CBI ने तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इनमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल थे। तो वहीं तीनों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का आरोप है। rn
खबरें ये भी आ रही है कि इन तीनों की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ, दावा है कि तीनों आरोपी जानते थे कि उनकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। इस रेल हादसे में 293 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। rn
rn
CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपीrn
तो वहीं हादसे की जांच CBI कर रही है, साथ ही एक जांच रेलवे बोर्ड की ओर से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने भी की है, 3 जुलाई को CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमेटेड सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई। जो हादसे का कारण बना। क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स में तारों की गलत लेबलिंग के बारे में सालों तक मालूम ही नहीं चला। मेंटेनेंस के दौरान भी इसमें गड़बड़ी हुई है।
rn