अंबाला: पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से हरियाणा में चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों और रेलवे ट्रैक पर भी जलभराव होने से कई गांवों का आपस में सम्पर्क कट गया है। तो वहीं इसी कड़ी में अंबाला में बारिश से रेलवे ट्रैकों को भी नुकसान पहुंचा है।rn
rn
कालका-शिमला रेल सेक्शन पूरी तरह से प्रभावितrn
बता दें कि बारिश के कारण विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल सेक्शन पूरी तरह से प्रभावित है। रेल मार्ग पर पेड़ और मलबा गिरा हुआ है, जिसके बाद अंबाला रेल मंडल ने बताया कि इस रूट पर 16 जुलाई तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। तो वहीं अंबाला-न्यू सहारनपुर रूट पर घसीटपुर के पास रेलवे लाइन के नीचे से जमीन खिसक गई है।rn
rn
6 गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए थे rn
आपको बता दें कि भारी बारिश से बाढ़ के कारण मंगलवार को 30 से अधिक गाड़ियां रद्द हुई थी, तो वहीं 6 गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। रेलवे की ओर से आज भी ट्रेन संख्या-14504 कटरा-कालका, 22452 चंडीगढ़-मुंबई, 14508 फाजिल्का-दिल्ली , 04524 नंगलडैम-सहारनपुर, 12058 ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली के अलावा 14505 (ASR-NLDM),14506 (NLDC-ASR), 12242 (ASR-CDDG),12411 (CDG-ASR) और 14629 (CDG-FZR) ट्रेन रद्द की गई।rn