बीबीसी न्यूज (BBC News) के एक एंकर पर नाबालिगों से न्यूड फोटोज खरीदेने का आरोप लगा है, जिसके बाद एंकर को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ‘द सन’ सामाचार के मुताबिक, बीबीसी न्यूज (BBC News) के एक एंकर पर आरोप हैं कि उसने कई सालों तक लाखों रुपए खर्च कर नाबालिग से उसकी न्यूड फोटोज खरीदी थीं, और ये आरोप लड़की की मां ने लगाए हैं।
उनकी बेटी कोकेन खरीदती थी rn
तो वहीं मामले में एक मां ने द सन को बताया कि इन पैसों से उनकी बेटी कोकेन खरीदती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार ने उसकी बेटी को पैसे भेजने नहीं बंद किए होते वो मर चुकी होती। कोकेन का उसकी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा है। rn
rn
37 लाख रुपए के बदले तस्वीरें खरीदींrn
इतना ही नहीं दावा किया कि एंकर ने उसकी बेटी को 3 सालों में 35 हजार पाउंड, यानी 37 लाख रुपए दिए और इनके बदले उसकी तस्वीरें खरीदीं। इसके बाद उन्होंने बताया कि एंकर ने उसकी बेटी से कई बार अश्लील हरकतें करने को भी कहा था। तो वहीं द सन ने दावा किया है कि खबर छपने के बाद एंकर ने कई बार पीड़ित लड़की को फोन किया।rn
rn