हरियाणा में JJP-BJP गठबंधन पर बोले OP धनखड़, कहा- गठबंधन सरकार चलाने के लिए था…

First Ever News Admin
2 Min Read

हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बता दें कि इसी कड़ी में बीजेपी भी पिछे नहीं है, गठबंधन (BJP-JJP) को लेकर भी सियासी गलियारों से तरह- तरह की खबरें आ रही हैं। दरअसल हरियाणा में गठबंधन (BJP-JJP) की सरकार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का बयान सामने आया है।rn

rn

बीजेपी-जेजपी का गठबंधन में चुनाव लड़ना तय नहीं-धनखड़ rn

धनखड़ का कहना है कि बीजेपी-जेजपी गठबंधन में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगी या नहीं, यह चुनाव के समय तय किया जाएगा। फिलहाल भाजपा 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने के लिए तैयारी कर रही है। साथ ही कहा कि जेजपी भी चुनावी रण में डटी है और चुनाव की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी का नारा था ‘अबकी बार 75 पार’, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े 45 को पार करने में नाकाम रही। इसीलिए बीजेपी और जेजपी का गठबंधन हुआ था। rn

rn

उन्होंने कहा कि, जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने के लिए न कि चुनाव के लिए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, अगर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता बाद में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो चीज़ें बदल सकती हैं।rn

Share This Article