West Indies Team vs India for 1st Test 2023: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू होगा। तो वहीं इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा।rn
rn
वेस्टइंडीज के सबसे वजनदार खिलाड़ी ‘रहकीम कॉर्नवॉल’ की वापसी rn
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई नामों को घोषणा की है, डोमिनिका में टेस्ट के साथ ही भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरुआत करेंगी।
rn
लेकिन वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, इस टीम में दो अनकैप्ड बैटर्स को भी शामिल किया है, तो वहीं सबसे वजनदार खिलाड़ी स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल की वापसी हुई है। बता दें कि वेस्टइंडीज टीम की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट संभालेंगे।rn
rn
रहकीम का टेस्ट करियरrn
बता दें कि रहकीम कॉर्नवॉल को अगर भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में उतरने का मौका मिलता है, तो ये उनका लगभग 2 साल बाद पहला टेस्ट मैच होगा। वह इससे पहले 2021 नवम्बर में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में खेलने उतरे थे। रहकीम के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं, वहीं 238 रन भी बनाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा है। साथ ही बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल का वजन एक समय 140 किलोग्राम के लगभग था, वह दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर्स में शुमार हैं। rn
rn
टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर का शेड्यूलrn
- पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका rn
- दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन rn
- पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन rn
- दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन rn
- तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन rn
- पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन rn
- दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना rn
- तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना rn
- चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा rn
- पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा