UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा बोली- कोर्ट मौरिज करूंगी, गंगा भी नहाऊंगी- पाकिस्तान नहीं जाऊंगी

First Ever News Admin
2 Min Read

Noida News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की प्रेम कथा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बनी हुई हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर गुलाम और उसके प्रेमी सचिन को शनिवार को नोएडा जेल से रिहा कर दिया गया। जिसके बाद दोनों सुबह 11 बजे रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचे, यहां दोनों ने मीडिया से बात की। rn

rn

मैं कोर्ट मैरिज करूंगी और गंगा भी नहाऊंगी- सीमा हैदर rn

तो वहीं सीमा ने कहा कि मैंने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी, और हिंदू धर्म भी अपना लिया है। इसके बाद कहा कि दुनिया सबूत मांगती है, इसलिए अब मैं कोर्ट मैरिज करूंगी और गंगा भी नहाऊंगी। इसके बाद उसने बताया कि वह सचिन को तीन साल से जानती थी, उनके बगैर मैं नहीं रह सकती। इतना ही नहीं सीमा ने कहा- अब मैं सचिन के साथ ही रहूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, औरह मुझे आस-पास के लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता। rn

rn

ये है पूरा मामलाrn

बता दें कि पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर को पबजी गेम खेलते हुए नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से प्रेम हुआ था। जिसके बाद दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली, और सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से 13 मई को भारत आई। rn

ग्रेटर नोएडा के रबुपुरामें किराए का मकान लेकर प्रेमी सचिन पाकिस्तानी प्रेमिका और उसके चार बच्चों के साथ रह रहा था। लेकिन, जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो सचिन और सीमा बच्चों समेत घर छोड़कर भाग गए। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।rn

rn

Share This Article