Agniveer Bharti 2023: हरियाणा में अग्निनवीर भर्ती के दौरान 18 मुन्ना भाई पकड़े गए, तो वहीं जांच के दौरान इनके डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए। आपको बता दें कि 3 जुलाई से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार को संपन्न हो गई। तो वहीं इस भर्ती में 4 जिलों से फर्जी डॉक्यूमेंट वाले 18 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। rn
rn
ऐसे पकड़े गए 18 मुन्ना भाई rn
बताया जा रहा है कि इन उम्मीदवारों ने अपनी जन्म तिथि में बदलाव के लिए दोबारा से दसवीं कक्षा के डाक्यूमेंट लगाए हुए थे। पहली और दूसरी दसवीं की मार्कशीट में अंतर मिला है। इसको लेकर कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि ऐसे करीब 18 मामले सामने आए हैं, जिनके दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद कर दी गई है।rn
rn
इनके खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाईrn
कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन अगले कुछ दिनों में की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने फर्जी प्रमाणपत्र या गलत दस्तावेज दिए हैं, उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अग्निवीर की 6 दिन चली भर्ती में अग्निवीर एसकेटी/क्लर्क, तकनीकी और ट्रेडमैन श्रेणी के लगभग 500 उम्मीदवारों ने रैली में भाग लिया। बता दें कि 3 जुलाई से शुरू हुई भर्ती में सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार के जिले के उम्मीदवारों ने भाग लिया था।rn
rn