Indian Railway: सस्ता होगा ट्रेन का सफर, AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी तक कटौती

First Ever News Admin
2 Min Read

Indian Railway: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने आज वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी (AC) चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी तक किराया कम करने का एलान किया है। बता दें कि रेलवे ने कहा कि किराए में यह कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। तो वहीं इसके अलावा किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा।rn

rn

तो वहीं रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराए में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है। दरअसल रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रकिया शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं।

rn

साथ ही रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, कि अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट (AC) वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार (AC) और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी। इसमें कहा गया है, कि रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। तो वहीं आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। वहीं यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है। rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu