Rahul Gandhi In Sonipat: आज शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत पहुंचे। यहां उन्होंने बरोदा क्षेत्र में पहुंच कर गांव मदीना के खेतों में किसानों के साथ धान की रोपाई की, साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। बता दें कि इस दौरान रहुल ने किसानों और मजदूरों से बातचीत की।
Rahul Gandhi In Sonipat: गांव मदीना में राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर
इसके बाद राहुल ने किसानों के साथ ही बैठकर नाश्ता भी किया। तो वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंच गए। बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल व गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक भी उनके आने के बाद मदीना पहुंचे।
Rahul Gandhi In Sonipat: किसानों और खेत के मजूदरों से बातचीत करते राहुल गांधी
दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे, लेकिन कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम बदला और सोनीपत पहुंच गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से भी उन्होंने बातचीत की। rn
Rahul Gandhi In Sonipat: राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की..