सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे प्रियव्रत फौजी का भाई Encounter में ढेर, पानीपत CIA-2 से मुठभेड़

First Ever News Admin
2 Min Read

Police Encounter: पानीपत में पुलिस मुठभेड़ को दौरान सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का भाई राकेश ढेर हो गया। बता दें कि ये पुलिस मुठभेड़ पानीपत के समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के नजदीक हुई। तो वहीं पिलिस मुठभेड़ के दौरान प्रियव्रत का छोटा भाई राकेश ढेर हो गया, और एक अन्य बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। rn

rn

ऐसे हुई पुलिस और बदमाशों में मुठभेडrn

पुलिस के मुताबिक उनको पता चला की राकेश अपने साथियों के साथ समालखा में था, इसके बाद सीआईए-टू पानीपत प्रभारी वीरेंद्र कुमार टीम के साथ गश्त निकले। तभी उनको सूचना मिली की एक गाड़ी में कुछ संदिग्ध किस्म के लोग पानीपत की तरफ आ रहे हैं, बदमाश बिना नंबर प्लेट की सिल्वर गाड़ी में सवार थे। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया। और जैसे ही वे नारायणा रोड पर ढोडपुर मोड़ के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

rn

पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग चालू रखी। इसी दौरान पुलिस की ओर जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोलियां लगी, जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां चेकअप के बाद एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।rn

rn

शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था राकेश उर्फ राका rn

तो वहीं पुलिस जांच में शव की शिनाख्त 32वर्षीय राकेश उर्फ राका निवासी सिसाना सोनीपत के रूप में हुई। राकेश उर्फ राका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था। वहीं अन्य घायल की पहचान प्रवीण उर्फ सोनू जाट निवासी हरी नगर पानीपत के रूप में हुई, सोनू जाट के पैर में गोली लगी हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। rn

Share This Article