Drone Destination IPO: इस आईपीओ से तगड़ी कमाई का मौका, चेक करें प्राइसबैंड

First Ever News Admin
2 Min Read

Drone Destination IPO: शेयर बाजार निवेशकों के लिए इस आईपीओ से तगड़ी कमाई करने का मौका है। आपको बता दें कि एक और ड्रोन कंपनी (Drone Destination) का आईपीओ आज यानी 7 जुलाई 2023 को ओपन हो गया है। इसके लिए निवेशक आज 7 जुलाई से 11 जुलाई तक IPO में पैसे लगा पाएंगे। तो वहीं कंपनी का नाम ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) है। शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई को होगा, जबकि कंपनी की NSE और SME पर लिस्टिंग 19 जुलाई को होगी।rn

rn

ग्रे मार्केट प्रीमियम में तगड़ा उछाल rn

तो वहीं ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) का आईपीओ लॉन्च होने से पहले ही उसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये से 65 रुपये के बीच तय किया गया है, कंपनी की लिस्टिंग NSE और SME पर होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल को देखकर निवेश करना चाहिए।rn

rn

कंपनी 44.20 करोड़ रुपये जुटाने वाली है

बताया जा रहा है कि इस आईपीओ (IPO) के जरिये ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) कंपनी 44.20 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68 लाख शेयर जारी होंगे, 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है और एक लॉट अप्लाई करने के लिए 1,30,000 रुपये लगाने होंगे। तो वहीं इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

rn

rn

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें)

Share This Article