Instagram Threads App Vs Twitter: ट्विटर (Twitter) ने मेटा को लीगल एक्शन की धमकी दी है। दरअसल मेटा की नई माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स (Threads) की लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही ट्विटर ने उसे लीगल नोटिस भेजा है। rn
आपको बता दें कि ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को भेजे नोटिस में ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखकर, उनके बिजनेस सीक्रेट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।rn
rn
ट्विटर ने किया ये दावा rn
साथ ही ट्विटर ने दावा किया कि उसके पूर्व कर्मचारियों के पास कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का एक्सेस था। इसी का फायदा उठाकर मेटा ने स्टेट एंड फेडरल लॉ दोनों का उल्लंघन करते हुए ट्विटर का कॉपीकैट’ ऐप बनाया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि ‘कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं।
मेटा ने ट्विटर के आरोपों को किया खारिज
तो वहीं वहीं, मेटा ने ट्विटर के आरोपों को खारिज किया है। इसी के साथ ही मेटा के कम्युनिकेशन डॉयरेक्टर एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट के जरिए लिखा, थ्रेड्स (Threads) इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व कर्मचारी नहीं है। rn
बता दें कि थ्रेड्स (Threads) को बुधवार रात करीब 11.30 बजे 100 देशों में लॉन्च किया गया था, और इसी के साथ 6 घंटे में 3 करोड़ यूजर जुड़ गए थे।
rn