DIG Suicide: कोयंबटूर के DIG ने खुद को मारी गोली, गनमैन से मांगी थी पिस्तौल

First Ever News Admin
2 Min Read

Coimbatore DIG Suicide: तमिलनाडु के कोयंबटूर में डीआईजी (DIG) ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। तो वहीं गोली लगने के कुछ ही देर बाद डीआईजी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि डीआईजी (DIG) सी विजयकुमार ने रेस कोर्स के अपने कैंप ऑफिस में पिस्तौल से खुद को शूट किया। तो वहीं उनके करीबी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से तनाव में थे।rn

rn

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे विजयकुमार rn

बता दें कि विजयकुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, उन्होने 6 जनवरी, 2023 को कोयंबटूर रेंज के डीआईजी के तौर पर काम संभाला था, अपनी इस पोस्टिंग से पहले वो कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में तैनात थे,. और हाल ही में उन्हें DIG के तौर पर प्रमोट किया गया। rn

rn

डीआईजी ने खुद को गोली मार दी rn

तो वहीं खबरें ये भी सामने आ रही है कि डीआईजी (DIG) विजयकुमार शुक्रवार 6 जुलाई की सुबह टहलने निकले थे, और इसी दौरान वो अपने कैंप ऑफिस पहुंचे। इसके बाद यहां उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से पिस्तौल मांगी और दफ्तर से बाहर निकल गए, फिर कुछ ही मिनट बाद डीआईजी ने खुद को गोली मार दी, गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और देखा कि डीआईजी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।rn

rn

rn

Share This Article