मध्य प्रदेश में एक आदिवासी पर पेशाब करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता पर सीएम शिवराज सिंह ने NSA के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। दरअसल MP के सीधी जिले में आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर नशे की हालत में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोप है, जिसके बाद मंगलवार को इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जा रहा था कि आदिवासी युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।rn
rn
मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह हुए सख्तrn
तो वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा- मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने, अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म, अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।rn
rn
वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा हैrn
आपको बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ला के आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तो वहीं वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा और यह वीडियो कुबरी बाजार का है। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला कुबरी का ही रहने वाला है, वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है।rn
rn
आरोपी के परिवार से पुलिस ने की थी पुछताछ
आरोपी सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है, इस विवाद होने के बाद पुलिस बहरी थाने की एक टीम मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। rn