हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, परिवार पहचान पत्र को लेकर HPPA को किया एक्टिव

First Ever News Admin
1 Min Read

परिवार पहचान पत्र यानी (PPP) को लेकर हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें कि फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण यानी (HPPA) को एक्टिव कर दिया है। तो वहीं इसके लिए एक कोऑर्डिनेटर भी सरकार की ओर से नियुक्त किया गया है, जिसके जरिए सरकार फैमिली आईडी की कम्युनिटी आउटरीच जानने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी करेगी।rn

rn

सतीश खोला को कोऑर्डिनेटर नियुक्ति करने के ऑर्डर rn

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी के रहने वाले सतीश खोला को कोऑर्डिनेटर नियुक्ति करने के ऑर्डर जारी किए हैं। इनकी नियुक्ति सरकार की ओर से एक साल के लिए की गई है, साथ ही इस कार्य के लिए उन्हें सरकार की ओर से 1.25 लाख महीने की सैलरी भी जाएगी। यह कैसे काम करेंगे इसकी विस्तृत नियम व शर्तें बाद में जारी की जाएंगी। rn

rn

दरअसल कोऑर्डिनेटर सतीश खोला रेवाड़ी विधानसभा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, वर्तमान में वह BJP के सेवा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक हैं। तो वहीं पार्टी नेताओं के अनुसार, खोला रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी नेतृत्व को बता चुके हैं। rn

Share This Article