SCO Summit: ‘कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं’, PM मोदी ने शहबाज के सामने ही पाक को किया बेनकाब!

First Ever News Admin
3 Min Read

SCO Summit: आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शंघाई सहयोग संगठन के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। आपको बता दें कि इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हुए हैं। तो वहीं PM मोदी ने इस दौरान शाहबाज शरीफ के सामने ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा- कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं, और ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है। इसके बाद PM मोदी ने कहा की आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। rn

rn

आतंकवाद को लेकर PM मोदी ने पाकिस्तान को किया बेनकाबrn

बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर वर्चुअल समिट में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सामने ही पाक को बेनकाब करने का काम किया। पीएम ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- कुछ देश क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद कहा कि जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं, SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। rn

rn

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध-PM rn

तो वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। उन्होने कहा कि पिछले दो दशकों में हमने अफगानिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए योगदान दिया है।

पीएम ने कहा 2021 के घटनाक्रम के बाद भी हम मानवीय सहायता भेजते रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि अफगानिस्तान की भूमि पड़ोसी देशों में अस्थिरता फैलाने या कट्टर विचारधाराओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग न की जाए।

पीएम मोदी ने कहा, हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ हैं? क्या हम आधुनिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं? क्या SCO एक ऐसा संगठन बन रहा है जो भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार हो? rn

rn

Share This Article