मंहगाई का झटका: LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए कितना हुआ कीमतों में इजाफा

First Ever News Admin
1 Min Read

LPG Price Hike: आम लोगों को एक बार फिर मंहगाई को झटका लगा है। आपको बता दें कि ऑयल कंपनियों ने मंगलवार यानी आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।rn

rn

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहींrn

तो वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑयल कंपनियों की तरफ से पिछले चार महीने से लगातार कटौती की जा रही थी। आपको बता दें कि बीते दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी, 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया था।

rn

जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।rn

Share This Article