3 जुलाई 2023, आज का राशिफल: गुरु पूर्णिमा पर मेष, कन्या, सिंह, मीन राशि वालों को धनार्जन होगा, जानिए आज का राशिफल

First Ever News Admin
5 Min Read

Horoscope Today 03 July 2023, Aaj Ka Rashifal: 3 जुलाई 2023, आज का राशिफल: दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल rn

rn

मेष राशि- कष्ट, भय व चिंता का वातावरण बन सकता है, विवेक से कार्य करें समस्या दूर होगी कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, कारोबारी लाभ में वृद्धि होगी। नौकरी में शांति रहेगी सहकर्मियों का साथ मिलेगा, धनार्जन होगा कष्ट, भय व चिंता का वातावरण बन सकता है विवेक से कार्य करें समस्या दूर होगी।rn

rn

वृषभ राशि- वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें, कीमती वस्तुएं संभालकर रखें शारीरिक शिथिलता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा, किसी अपने का व्यवहार प्रतिकूल रहेगा। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं, नौकरी में अपेक्षानुरूप कार्य न होने से अधिकारी की नाराजी झेलना पड़ेगी।rn

rn

मिथुन राशि- यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें थकान महसूस होगी, किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल रहेंगे, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, पूजा-पाठ में मन लगेगा, लाभ के अवसर हाथ आएंगे प्रसन्नता रहेगी।rn

rn

कर्क राशि- आराम का समय मिलेगा, आशंका-कुशंका रहेगी, कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा, कारोबारी नए अनुबंध हो सकते हैं, प्रयास करें आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी घर-बाहर , पूछ-परख रहेगी, रोजगार में वृद्धि होगी प्रमाद न करें।rn

rn

सिंह राशि- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी, शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है, अज्ञात भय रहेगा लेन-देन में सावधानी रखें चिंता रहेगी बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे, व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी मित्रों का सहयोग कर पाएंगे मान-सम्मान मिलेगा आय में वृद्धि होगी।rn

rn

कन्या राशि- अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे कर्ज लेना पड़ सकता है, पुराना रोग उभर सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा शत्रु शांत रहेंगे ऐश्वर्य पर खर्च होगा।rn

rn

तुला राशि- भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे, रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है, निवेशादि शुभ रहेंगे। कारोबार में वृद्धि के योग हैं, किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा प्रसन्नता रहेगी दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।rn

rn

वृश्चिक राशि- शत्रु शांत रहेंगे वाणी पर नियंत्रण रखें दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी घर में प्रतिष्ठित अतिथियों का आगमन हो सकता है। व्यय होगा जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे, आय बनी रहेगी दुष्‍टजनों से दूर रहें , चिंता तथा तनाव रहेंगे।rn

rn

धनु राशि- कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, शारीरिक कष्ट संभव है, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे, मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी धनार्जन होगा।rn

rn

मकर राशि- व्यर्थ भागदौड़ रहेगी समय का अपव्यय होगा, दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, विवाद से क्लेश होगा काम में मन नहीं लगेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें किसी व्यक्ति विशेष से अनबन हो सकती है, व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा आय में निश्चितता रहेगी।rn

rn

कुंभ राशि- यात्रा मनोरंजक रहेगी किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में सोच-समझकर हाथ डालें, जल्दबाजी न करें समय अनुकूल है।rn

rn

मीन राशि- कुबुद्धि हावी रहेगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें विवाद से दूर रहें, कुसंगति से बचें भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। आय में वृद्धि होगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी निवेश शुभ रहेगा, भाग्य का साथ रहेगा नौकरी में अनुकूलता रहेगी, प्रसन्नता रहेगी।rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu