शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक बस हादसा हो गया, बता दें कि एक बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जो खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई, तो वहीं इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं।
rn
तो वहीं 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। तो वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। rn
rn
ऐसे हुआ हादसा rn
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था, जिसके बाद बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई। फिर रोड के बीच बने कन्क्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बाईं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। हादसे के बाद पुलिस ने बस से शवों को निकाल लिया है।
PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया
वहीं इस हादसे को लेकर PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। PM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। साथ ही महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है। CM आवास की ओर से जारी बयान में बताया गया- बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त इलाज कराया जाएगा। इसके बाद शिंदे ने घटना के जांच के भी आदेश दिए हैं।rn
rn